गौतमबुद्धनगर: नोएडा में फूड डिलीवरी को लेकर विवाद, वेज ऑर्डर में नॉनवेज मिलने का आरोप!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!दो टूक:: नोएडा में फूड डिलीवरी को लेकर एक विवाद सामने आया है, जहां एक हिंदू युवक ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसने एक फूड चेन रोल्सकिंग से मलाई चाप (वेज) रोल ऑर्डर किया था, लेकिन उसे वेज की जगह नॉनवेज रोल डिलीवर कर दिया गया।
पीड़ित युवक के अनुसार, पहले ऑर्डर में ही उसे नॉनवेज रोल मिला, जिसके बाद उसने दोबारा वेज रोल के लिए ऑर्डर किया। आरोप है कि दूसरी बार भी उसे वेज के बजाय नॉनवेज रोल भेजा गया। युवक का दावा है कि भेजा गया नॉनवेज रोल चिकन का था।
इस घटना से आक्रोशित युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर पूरे मामले को सार्वजनिक किया और कहा कि वह धार्मिक रूप से शाकाहारी है, ऐसे में बार-बार नॉनवेज खाना भेजा जाना उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
फिलहाल मामले में संबंधित फूड आउटलेट और डिलीवरी प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, लोगों की मांग है कि फूड डिलीवरी में इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
