गोण्डा- श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं नलिनी एकाडेमी के संस्थापक स्वर्गीय रामशरण गुरुजी की पुण्यतिथि विद्यालय प्रांगण में श्रद्धा एवं भावपूर्ण वातावरण में आज मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं नलिनी एकाडेमी से जुड़े लोगों ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार भारती, प्रधानाचार्य बनवारी लाल गुप्ता, शिक्षिका संध्या गौड़, रीना गौतम सहित कुमारी रुकैया, यहिमा, खुशी और जागृति ने गुरुजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।
प्रबंधक पंकज कुमार भारती ने कहा कि गुरुजी शिक्षा के प्रति समर्पित, अनुशासनप्रिय और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने नलिनी एकाडेमी की स्थापना कर क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का जो सपना देखा, वह आज भी मार्गदर्शक है।
