रविवार, 11 जनवरी 2026

मऊ : 15 हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल,दो फरार।|Mau:A criminal carrying a reward of 15,000 rupees was injured in a police encounter, while two others escaped.||

शेयर करें:
मऊ : 
15 हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल,दो फरार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र के अदरी बाजार में बीते शनिवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान 15 हजार का इनामी शातिर बदमाश की पुलिस मुठभेड़ हो गई। और शातिर बदमाश घायल होकर गिर पड़ा और उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते भागने मे सफल रहे। घयाल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है वही फरार बदमाशों की तलाश मे पुलिस जुटी हुई है।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार थाना कोपागंज क्षेत्र
 अदरी पुलिस चौकी प्रभारी राम कमल अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग अदरी चट्टी पर कर रहे थे।तभी एक बाइक से तीन लोग आते दिखाई दिये पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तों वह पुलिस पर फायरिंग कर के भागने लगे उसी फायरिगं में एक बदमाश शिवानन्द उर्फ शिवा को उसके पिछवाड़े में गोली लग गई।वह लघुलूहान होकर वहीं गिर पड़ा।जिसको अदरी पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।जहा डाक्टर ने गम्भीर रूप से घायल बदमाश शिवा को वाराणसी ट्रामासेंटर के लिए रिफर कर दिया।वही पुलिस 2 बदमाशों की तलाश में कई तहर दबिश दे रही है।घायल बदमाश की पहचान सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी शिवानंद उफ शिवा के रूप में हुई।जो 15 हजार का इनामिया है।इसके विरुद्ध कई थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है।26 नवम्बर को अलीनगर पेट्रोल पंप हुए हमले में यह भी आरोपी था। जिसके पुलिस कई माह से ढूंढ़ रही थी। उक्त मामले की जानकारी देते हुए एडिशन एसपी अनुप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर के बदमाश भाग रहे थे तभी साथियों के फायरिंग करने में एक बदमाश शिवानंद उर्फ़  शिवा को गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां गम्भीर रूप से घायल बदमाश को वाराणसी ट्रामासेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।बदमाश शिवा 15 हजार का इनामिया है।

अदरी बाजार में पसरा सन्नाटा 

इंदारा।शनिवार की रात लगभग 10 बजे फायरिंग के घटना के बाद अदरी बाजार में सन्नाटा फैल गया। जहां अदरी बाजार में देर रात तक चाय की चुस्की के लिए लोगों देर रात तक बाजार में मौजूद रहते थे। वही घटना के बाद अदरी बाजार में सन्नाटा छा गया।