मंगलवार, 13 जनवरी 2026

लखनऊ : सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में मिले अधजले शव की सचिन तिवारी ऊर्फ सुख्खी के रुप मे हुई पहचान।||Lucknow:The partially burnt body found in the Sushant Golf City area has been identified as that of Sachin Tiwari alias Sukhi.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में मिले अधजले शव की सचिन तिवारी ऊर्फ सुख्खी के रुप मे हुई पहचान।
पत्रकार पर जानलेवा हमला मामले में मानक नगर से गया था जेल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना 
सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र के भागीरथी एक्लेंव के पास झाड़ियो में पांच दिन पहले युवक की हत्या कर फेके गये शव की मगंलवार को सचिन तिवारी ऊर्फ सुख्खी के रुप में पहचान हुई। मृतक के परिजनों ने  शिनाख्त किया है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र मे पांच दिन पहले अधजले शव की मंगलवार शिनाख्त हो गई। थाना
नगराम क्षेत्र के टिकरा जुगराज गांव निवासी विपिन तिवारी ने सुशान्त गोल्फ सिटी थाने पहुंचकर फोटो व कपड़ो से मृतक की पहचान अपने छोटे भाई सचिन तिवारी के रूप में करते हुये बताया 8 जनवरी को पीजीआई के बाबूखेड़ा में स्थित न्यायालय में पेशी पर जाने की बात कहकर अपने दोस्त निहाल संग छोटा भाई सचिन घर से निकला था लेकिन उसके बाद घर वापस नही लौटा उसका मोबाइल फोन भी बंद जा रहा था जिसके बाद से परिजनो संग लापता भाई की तलाश में जुटे थे।
भाई की फोटो लेकर मोहनलालगंज के खुजौली चौकी पहुंचे ओर पुलिस को दिखाई तो सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में मिले अज्ञात शव से हुलिया मिलने पर पुलिस ने वहा भेजा।जहां पहुंचकर मृतक की फोटो व कपड़े देखकर परिजनो ने शव की पहचान की।हालाकि पुलिस ने शव की पहचान ना होने प पोस्टमार्टम होने के बाद शव का अन्तिम संस्कार करा दिया था।पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को एक अज्ञात युवक की हत्या करने के बाद शव को किसी चादर में बाँधकर भागीरथी एनक्लेव की चारदीवारी के बाहर झाड़ियों में जलाने का प्रयास किया गया। शव लगभग 50 प्रतिशत तक जला हुआ है।गले पर धारदार हाथियार के निशान थे।पुलिस अधिकारियो ने शव की शिनाख्त व आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये पांच टीमो का गठन किया था।जिसके बाद टीमो ने घटना स्थल के तरफ आने जाने वाले रास्तो पर पड़ने वाले मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।जिसके बाद पुलिस ने क ई संदिग्धो को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी हुयी है।
चाऊमीन गैंग का था सक्रिय सदस्य।
सूत्रो की माने तो मृतक सचिन तिवारी ऊर्फ सुख्खी चाऊमीन गैंग का सक्रिय सदस्य था मारपीट और नशा इसका कारोबार था थाना पीजीआई आशियाना और कैण्ट थाने समेत एक दर्जन से अधिक अपहरण,लूट,मारपीट जैसे गम्भीर मामले दर्ज है।
पत्रकार पर जानलेवा हमला मामले मे गया था।
थाना मानकर श्रृंगार मे रहने वाले मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार पर हमला करने के मामले में 20 नवम्बर 2025 जेल गया हुआ था जहाँ से हाल ही मे छूटकर आया था।
आशंका है की नशे का आदी था और नशे को लेकर साथियों के साथ विवाद हुआ होगा।। फिलहाल स्थानीय पुलिस टीमे सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है।