लखनऊ :
मजदूर महिला की मोबाइल व नगदी चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र रॉयल सिटी मे निर्माणाधीन मकान में काम करने वाली महिला मजदूर की मोबाइल और नगदी चोरी करने वाले शातिर युवक को पुलिस ने मात्र 06 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन व 570/- रूपये नगद बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार म०प्र० के सिगरौली जनपद के पोखारा निवासी महिला मजदूर
श्रीमती बुटली पत्नी लाला
परिवार के साथ लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र रायल सिटी मे निर्माणाधीन मकान मजदूरी करतीहै वहीं पर रहती है।इन्होंने ने
दिनांक 12.01.2025 को थाना बिजनौर लिखित तहरीर देते हुए सूचना दी कि अज्ञात चोर ने मकान के घर अंदर घुसकर VIVO मोबाईल व पाँच हजार रुपये चोरी कर लिया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोर कघ तलाश मे जुट गई। मुखबिर खास की सूचना के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसका नाम गोविन्द पुत्र पप्पू निवासी ग्राम बजेहरा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीव-22 बर्ष का रहने वाला है । गिरफ्तार युवक के विरुद्घ विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
