मंगलवार, 13 जनवरी 2026

गोण्डा- प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट

शेयर करें:
गोण्डा- प्री-बोर्ड परीक्षा की शुरुआत सोमवार को हो चुकी है। जिले के 512 इंटर कालेजों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के करीब 95 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षाएं पूरी तरह से यूपी बोर्ड के वास्तविक प्रश्नपत्रों के पैटर्न पर आयोजित की जा रही हैं। प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में मंगलवार को इटियाथोक विकासखंड के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी मे परीक्षा हुई। हर जगह अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक और अनुशासन के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा जैसे ही रखे गए हैं। कृषक बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बृजेश यादव व परीक्षा प्रभारी शेषधर तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल के 77 व इंटर के 178 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। प्री-बोर्ड परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक और शैक्षणिक रूप से तैयार करना है।