मंगलवार, 13 जनवरी 2026

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे भवनियापुर प्रीमियर लीग 2026 की तैयारी जोरों पर, मैदान-पिच दुरुस्तीकरण तेज

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक क्षेत्र मे भवनियापुर प्रीमियर लीग (BPL) 2026 को लेकर क्षेत्र में खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। बीआरडी क्रिकेट ग्राउंड, भवनियापुर चौराहा पर आयोजित होने वाले इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 20 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन युवा खेल एवं कल्याण समिति, भवनियापुर उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को सफल, अनुशासित एवं आकर्षक बनाने के लिए समिति के सभी पदाधिकारी पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मैदान और पिच की मरम्मत, समतलीकरण, आउटफील्ड सुधार एवं अन्य आवश्यक कार्य युद्ध स्तर पर कराए जा रहे हैं।
आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. रामानन्द तिवारी ने कहा कि “भवनियापुर प्रीमियर लीग केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का सशक्त मंच है। हमारा प्रयास है कि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएँ और अनुशासित वातावरण मिले, जिससे वे अपने खेल का सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सकें। ऐसे आयोजन युवाओं को नशे व कुरीतियों से दूर रखकर खेल और सकारात्मक सोच से जोड़ते हैं।”
समिति के संरक्षक सुरेश नारायण पाण्डेय, कृष्ण गोपाल मिश्र, अध्यक्ष संजय सोनी, सचिव नरेंद्र मिश्र एवं उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ‘बबलू’ ने संयुक्त रूप से बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के विजेता को ₹31,000, उपविजेता को ₹11,000 तथा मैन ऑफ द सीरीज को ₹5,100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विनय कुमार द्विवेदी ‘मुन्ना भैया’, विधायक मेहनौन की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं उत्कर्ष फाउंडेशन सहित स्थानीय स्पॉन्सर्स का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। आयोजन समिति ने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।