मंगलवार, 13 जनवरी 2026

गोण्डा- प्रवीण तोगड़िया का जिले मे आगमन 14 जनवरी को, शर्मा होटल में एक भव्य कार्यकर्ता, हिन्दू सम्मेलन का होगा आयोजन, हजारों लोगो के शामिल होने की उम्मीद

शेयर करें:
गोंडा- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया 14 जनवरी 2026 को गोंडा मे पधार रहे हैं। इस अवसर पर गोंडा बस स्टैंड स्थित शर्मा होटल में एक भव्य कार्यकर्ता, हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि डॉ. प्रवीण तोगड़िया के विचारों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने इष्ट मित्रों एवं परिवार सहित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाएं। इस कार्यक्रम को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।