गोण्डा- जनपद में शहर के भीतर टैक्सी स्टैण्ड के सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना, आमजन को सुविधा प्रदान करना तथा अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों से उत्पन्न जाम की समस्या का समाधान करना रहा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोण्डा– लखनऊ रोड पर पीएसी गेट के आगे, गोण्डा– बेलसर रोड पर झंझरी ब्लॉक के सामने, गोण्डा– उतरौला रोड पर यशमय स्कूल के सामने तथा गोण्डा– बलरामपुर रोड पर बड़गांव ओवरब्रिज के उस पार संभावित टैक्सी स्टैंड स्थलों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि टैक्सी स्टैंड का चयन इस प्रकार किया जाए जिससे यातायात प्रभावित न हो और यात्रियों को सुरक्षित व सुलभ आवागमन की सुविधा प्राप्त हो।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित टैक्सी स्टैंड के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर टैक्सियों का अवैध रूप से खड़ा होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग को नियमित निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही टैक्सी चालकों को निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़ा करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने पर भी बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए शीघ्र ही टैक्सी स्टैंड संचालन की स्पष्ट व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
