मऊ :
जनता की पहली पसंद बने वार्ड न0 12 के योगेश राय उर्फ गब्बू राय।।
●जिले की राजनीति मे हलचल जिलापंचायत चुनाव की तैयारियां तेज।
दो टूक : मऊ जनपद के वार्ड नंबर 12 शहरोज,,जिलापंचायत प्रत्याशियों की राजनीति में इस समय एक नाम हर ज़ुबान पर है। योगेश राय उर्फ गब्बू राय जो अब सिर्फ़ अपनी ग्राम सभा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरा वार्ड न 0,,12 क्षेत्र उनकी कार्यशैली और जनसेवा का कायल है जनता के दिल में बसने वाला नाम* गरीबों की मदद हो, क्षेत्र का विकास या रात के अंधेरे में किसी की समस्या हर मौके पर आगे खड़े दिखाई देते हैं।संपन्न परिवार से आने के बावजूद सादगी, विनम्रता और जनता के बीच रहना उनकी पहचान है। रजाई कंबल वितरण से बढ़ी लोकप्रियता। सहरोज गांव ग्राम प्रधान रहते हुए उन्होंने क्षेत्रों में विकास का जो सिलसिला शुरू किया, वह आज तक के किसी भी जनता के सहयोग ग्राम प्रधान के कार्यकाल में भी नहीं देखा गया। गब्बू राय का कहना है सड़कें, पानी, युवाओं के लिए खेल मैदान और महिलाओ को सशक्त करना हर दिशा में ठोस काम किए जायेगे
।सूत्रों की माने तो बसपा पार्टी के नज़दीकी सहयोगी माने जाने वाले युवा नेता योगेश राय ने टीम के साथ मिलकर अन्य प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देगे। उनकी लोकप्रियता, आर्थिक स्थिति और जनसंपर्क की ताकत उन्हें अगली पंक्ति का नेता बना चुकी है।जिला पंचायत प्रत्याशी की राजनीति में अब एक नया चेहरा उभर चुका है जनसेवा का चेहरा, जनता के दिल की आवाज़। योगेश राय उर्फ गब्बू राय आने वाले चुनावों में अगर यह नाम मैदान में उतरा, तो सारे उम्मीदवारों में खलबली मचना तय रहेगा। अब सिर्फ़ पंचायत चुनाव के नेता नहीं, एक जनआंदोलन का नाम बन चुके हैं।
