सोमवार, 19 जनवरी 2026

लखनऊ :महिला कंकाल की सनसनीखेज का पुलिस ने किया खुलासा एक गिरफ्तार।|Lucknow:Police have solved the sensational case of the female skeleton; one person has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिला कंकाल की सनसनीखेज का पुलिस ने किया खुलासा एक गिरफ्तार।
प्यार मे पागल युवक ने प्रेमिका की मौसमी की गला घोट कर की थी हत्या।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा मे लापता महिला पूनम का कंकाल मिलने की सनसनीखेज का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए  मृतका के पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पड़ोसी आरोपी युवक का मृतका की बहन की बेटी से प्रेम प्रंसग चल रहा था उसकी दूसरी जगह शादी तैंय होने बौखलाए युवक ने महिला की हत्या कर शव सरसों के खेत में फेक दिया था । आरोपी के घर से मृतका के जेवरात पुलिस ने बरामद किया था।
विस्तार : 
ADCP साउथ रल्लापल्ली वंसथ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नगराम क्षेत्र कुबहरा गॉव के सरसों के खेत मे महिला का कंकाल मिलने की सनसनीखेज घटना का मोहनलालगंज एसीपी विकास पांडे के निर्देशन व थाना प्रभारी विवेक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस टीम ने खुलासा करते हुए मृतका के पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर महिला के जेवरात बरामद किया।
थाना नगराम में दिनांक 07/01/26 को मिले गुमशुदा पूनम के कंकाल के संबद्ध में पंजीकृत मु0अ0स0 4/26 धारा 103(1), 238(a), 317(2) bns का सफल अनावरण करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी युवक आशीष कुमार ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि मृतका पूनम की बहन की बिटिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी करना चाहता था। मृतका शादी कराने की सहमती दी थी। लड़की की दूसरी जगह शादी तैय होने पर प्यार मे पागल आरोपी युवक ने पड़ोसी महिला को खेत मे बुलाकर गला घोंट कर हत्या कर दिया।।
पुलिस गिरफ्तार प्रेमी युवक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।