सोमवार, 19 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में नाबालिग से घरेलू मजदूरी व मारपीट का मामला, CRPF कमाण्डेंट व पत्नी गिरफ्तार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में नाबालिग से घरेलू मजदूरी व मारपीट का मामला, CRPF कमाण्डेंट व पत्नी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से घरेलू काम कराने और उसके साथ क्रूरता किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में तैनात एक कमाण्डेंट और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 18 जनवरी 2026 को सूबेदार मेजर (के.रि.पु.बल, ग्रेटर नोएडा) द्वारा थाना ईकोटेक-3 में सूचना दी गई कि अभियुक्त तारीक अनवर, जो वर्तमान में 235 बटालियन में कमाण्डेन्ट के पद पर तैनात हैं, तथा उनकी पत्नी रिम्पा खातून द्वारा एक नाबालिग बच्ची (उम्र लगभग 10 वर्ष) को बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति के अपने आवास पर रखा गया था। बताया गया कि बच्ची को घरेलू कामकाज और बच्चों की देखभाल के लिए लाया गया था।

आरोप है कि अभियुक्त दंपति द्वारा छोटी-छोटी बातों पर बच्ची को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ मारपीट की जाती थी। 14 और 15 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि में बच्ची के साथ गंभीर मारपीट की गई, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस संबंध में सूबेदार मेजर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ईकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिनांक 18 जनवरी 2026 को अभियुक्त तारीक अनवर और उसकी पत्नी रिम्पा खातून को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में मु0अ0सं0 28/26, धारा 110 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के साथ किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।