सोमवार, 19 जनवरी 2026

लखनऊ : लकड़ी से लदी पिकअप पलटी चपेट मे आया ई -रिक्शा सवारियाँ घायल।||Lucknow:A pickup truck loaded with wood overturned, hitting an e-rickshaw; passengers injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लकड़ी से लदी पिकअप पलटी चपेट मे आया ई -रिक्शा सवारियाँ घायल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र लक्की धर्म कांटा के पास सोमवार दोपहर लकड़ी लदे पिकअप के पलटने से एक ई-आटो उसकी चपेट में आ गया, जिससे ई-रिक्शा में सवार कई यात्री घायल हो गए। वहीं सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने लोगो की मदद से घायलों को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया और कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। हादसे के मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। यातायात सामान्य कराया और जांच शुरू कर दी है। 
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार सोमवर दोपहर थाना मलिहाबाद क्षेत्र में लकड़ी से भरी एक पिकअप डाला बेकाबू होकर पलट गया जनपद सकी चपेट मे सवारियों से भरी ई रिक्शा आ गया और उसमे सवार सवारियों घायल हो गई और चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
●थाना मलिहाबाद प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र लक्की धर्म कांटा के पास महिंद्रा पिकअप (डाला) वाहन संख्या (यूपी 30 बीटी 0474), जिसमें लकड़ी के प्लाईबोर्ड लदे थे अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। उसकी चपेट में ई-रिक्शा संख्या (यूपी UP32 क्यूटी टी 1544) आ गया। दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवारियाँ घायल हो गयी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस सहायता से अस्पताल पहुचाया गया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सामान्य कराया।
हादसे मे घयलों का विवरण ।
01-शहाबुद्दीन पुत्र गुलाम उम्र करीब 33 वर्ष निवासी मलिहाबाद लखनऊ।
02-श्याम किशोर पुत्र जयराम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नई बस्ती धनेवा मलिहाबाद लखनऊ।
03-अशर्फी लाल पुत्र छोटे लाल उम्र करीब 45 वर्ष, निवासी कल्लू खेड़ा मलिहाबाद।
04-दानिश अली पुत्र सुफरू उम्र करीब 84 वर्ष निवासी नई बस्ती धनेवा, मलिहाबाद।
05-उमर पुत्र समीर वली उम्र करीब 02 वर्ष निवासी गदियाना खेड़ा, थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव।
06-खुशबू पत्नी समीर अली उम्र करीब 29 वर्ष निवासी उपरोक्त।
07-नूर जहां पत्नी हनीफ उम्र करीब 49 वर्ष निवासी उपरोक्त।
प्रकरण के संबंध में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
हादसे के बाद जुटी भीड़़ ने सवारियों को ई रिक्शा से निकाला बाहर।