सोमवार, 19 जनवरी 2026

लखनऊ : पोस्ता छिलका कांड का तस्कर साढ़े चार माह बाद हुआ गिरफ्तार।||Lucknow:The smuggler involved in the poppy husk case has been arrested after four and a half months.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पोस्ता छिलका कांड का तस्कर साढ़े चार माह बाद हुआ गिरफ्तार।
●180 किलो पोस्ता छिलका कांड का पुलिस ने किया खुलासा ।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के थाना हलियापुर पुलिस टीम को मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े मामले में साढ़े चार माह बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 180 किलोग्राम पोस्ता छिलका तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जसप्रीत पुत्र मनज़ींदर निवासी शेखूपुरा थाना दाखा जनपद लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।
विस्तार :
थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त 2025 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 82 के पास एक दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार (पीबी 10 एचए 7373) से 12 बोरियों में 180 किलो पोस्ता छिलका बरामद हुआ था। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था,लेकिन मुख्य आरोपी जसप्रीत तभी से फरार चल रहा था।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हलियापुर क्षेत्र में मौजूद है।इसके बाद उपनिरीक्षक कैलाश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर हलियापुर गोशाला तिराहे के पास घेराबंदी की गई। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल रामबली राम शामिल रहे।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।