सोमवार, 19 जनवरी 2026

लखनऊ : लखनऊ : संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से गिरा मजदूर हुई मौत।||Lucknow:A laborer fell from the fourth floor under suspicious circumstances and died.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से गिरा मजदूर हुई मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना विभूति खण्ड क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत में संदिग्ध परिस्थितियों मे चौथी मंजिल से कर मजदूर की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए घटना छानबीन कर रही है।
विस्तार :
थाना विभूतिखंड क्षेत्र के एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले एक मजदूर की निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह उसका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का दावा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिक शराब पीने से मजदूर की मौत हो गई है। 
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मौत कैसे हुई है। लिहाजा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
मृतक मजदूर की पहचान शिनाख्त संजय निषाद पुत्र पुत्र राम गणेश उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम टड़वा मझरिया थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर के रुप मे हुई है घटना की सूचना मृतक मजदूर के परिजनों को दी गई ।
 प्रारम्भिक जांच एवं घटनास्थल पर मौजूद लोगों व साथ मे निर्माणधीन इमारत में काम करने वाले मजदूर जगदीश निषाद व शिवम निषाद ने पूछताछ मे बताया कि मृतक मजदूर शराब पीने का आदी था। रात्रि मे काफी शराब पी रखा था। इसके उपरांत रात्रि मे  इमारत के चतुर्थ तल पर अर्धनिर्मित कमरों में अलग अलग सोये हुये थे।  प्रथमदृष्टया यह प्रतीत होता है कि मृतक निर्माणाधीन इमारत के चतुर्थ तल से नशे की हालत मे रात्रि में ही किसी कारणवश नीचे गिर गया। जिससे उसकी मृत्यु होना संभावित है। हालांकि, मृत्यु के वास्तविक एवं स्पष्ट कारणों की पुष्टि हेतु पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है तथा प्रकरण की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।।