मंगलवार, 6 जनवरी 2026

मऊ : करोड़ो की चरस के साथ अंतर्राज्यीय महिला तस्कर साथी संग गिरफ्तार।||Mau:Interstate female drug trafficker arrested with her accomplice and a large quantity of hashish worth crores of rupees.||

शेयर करें:
मऊ : 
करोड़ो की चरस के साथ अंतर्राज्यीय महिला तस्कर साथी संग गिरफ्तार।।
कब्जे से 18.490 कि0ग्रा0 चरस (कीमत लगभग ₹ 9 करोड़) बरामद।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा मे चरस के साथ दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार करने कामयाब रही। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 18.490 कि0ग्रा0 चरस (कीमत लगभग ₹ 9 करोड़) बरामद किया है।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ  इलामारन जी के द्वारा जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये व्यापक अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर क्रिश राजपूत के कुशल नेतृत्व में 06 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय पुलिस टीम व प्रभारी सर्विलांस,स्वाट मय टीम तथा प्रभारी एसओजी मय टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जनपद मऊ में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति (पुरुष एवं महिला), जो बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन की तरफ तेजी से जा रहे हैं पुरुष के हाथ में एक बैग तथा महिला हाथ में प्रिन्टेड कलर का थैला है जिसमें मादक पदार्थ है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक पुरूष व उसके साथ एक महिला को रामलीला मैदान के पास समय करीब 12.37 बजे SOG/ सर्विलांस,थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके पास से कुल 16 पैकटों में 18.490 कि0ग्रा0 नाजायज़ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 9 करोड़ बतायी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
●अपराध का तरीका –
मादक पदार्थों की तस्करी के एक शातिर किस्म के अपराधी हैं जो अंतर्प्रांतीय नशीले पदार्थों, चरस की तस्करी करते हैं। सरल व सुगम तरीके से रेल,सड़क मार्ग का उपयोग कर नेपाल के रास्ते से लायी गयी मादक पदार्थ को गोरखपुर होते हुए मुरादाबाद, उत्तराखण्ड में बिक्री करने ले जा रहे थे। अभियुक्तगण ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पहले भी इसी तरह के अपराध में वर्ष 2017 में जेल जा चुका हूँ और ऐसे ही 2 राउंड ले जाकर बेच चुका हूँ। 
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान ।
दिनांक – 06 जनवरी 
समय – 12.37 बजे 
स्थान – रामलीला मैदान रेलवे स्टेशन थाना कोतवाली नगर मऊ ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण ।
1. मु0अ0सं0 007/2026 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ  
●गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण।
1. इमामी अली पुत्र स्व0 हसरत अली नि0 शाहपुर का मजरा थाना भोजपुर, मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 33 वर्ष(बरामद 12.74 कि0ग्रा0)
2. नाजमा पत्नी स्व0 जिआरूल नि0 मोसीरहट थाना बादुरे जिला उत्तर चौबीस परगना पश्चिम बंगाल उम्र 37 वर्ष (बरामद 5.75 कि0ग्रा0)
बरामदगी का विवरण ।
1. कुल वज़न 18.490 कि0ग्रा0 नाजायज़ चरस
अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 9 करोड़ रूपये 
●आपराधिक इतिहास –
1. इमामी अली पुत्र स्व0 हसरत अली 
i) मु0अ0सं0 007/2026 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ  
ii) मु0अ0सं0 603/2017 धारा 18/20 NDPS ACT थाना स्वार जनपद रामपुर उ0प्र0
iii) मु0अ0सं0 604/2017 धारा 25 आयुध अधि0 थाना स्वार जनपद रामपुर उ0प्र0
2. नाजमा पत्नी स्व0 जिआरूल
i) मु0अ0सं0 007/2026 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ