मंगलवार, 6 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर, जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की समीक्षा बैठक!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर, जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की समीक्षा बैठक!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 06 जनवरी 2026।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित बनाना रहा।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं विश्वसनीय बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किए जाने के उपरांत विधानसभावार मतदाता सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने जानकारी दी कि 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने अथवा संशोधन से संबंधित दावे एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम नागरिक भी मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित मतदाता सूची का अवलोकन कर निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत अपने दावे एवं आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि 06 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण के अंतर्गत प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर संबंधित मामलों में नोटिस निर्गमन, सुनवाई एवं सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सभी मामलों का निष्पक्ष परीक्षण करते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। समस्त कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात 03 मार्च 2026 तक अंतिम जांच कर निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा, जिसके उपरांत 06 मार्च 2026 को जनपद की अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची को अधिक से अधिक शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने में राजनीतिक दलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, कांग्रेस से जिला महासचिव कपिल भाटी, समाजवादी पार्टी से जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, बहुजन समाज पार्टी से जिला अध्यक्ष लख्मी सिंह, सीपीआई(एम) से प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा तथा आम आदमी पार्टी से जिला अध्यक्ष दिलदार अंसारी उपस्थित रहे।।