मंगलवार, 6 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: बादलपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, घरों व दोपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: बादलपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, घरों व दोपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बादलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घरों में चोरी और दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी, चोरी का सामान, दो मोटरसाइकिलें तथा चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 06 जनवरी 2026 को सादुल्लापुर रेलवे फाटक के पास, गांव अच्छेजा की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपांशु पुत्र सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 हजार रुपये नकद, एक पिट्टू बैग, एक म्यूजिक सिस्टम, एक डोमिनार मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या UP80FR9344), एक अपाचे मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या DL4SDE0570) तथा चोरी करने में प्रयुक्त प्लास, पाइप रिंच, पेचकस, टार्च और दो टी-टाईप ऐलन-की बरामद की गईं।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बादलपुर में मु0अ0सं0 002/2026 धारा 305(ए) बीएनएस, मु0अ0सं0 006/2026 धारा 303(2) बीएनएस तथा थाना ईकोटेक-3 में मु0अ0सं0 003/2026 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं। घटना के समय अभियुक्त के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर लगातार दबिश दी जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मूल रूप से गांव बडेसरा, थाना पाली, जनपद अलीगढ़ का निवासी है और वर्तमान में थाना फेस-2 क्षेत्र के श्रमिक कुंज में रहकर नोएडा की एक निजी कंपनी में डिलीवरी का कार्य करता है। अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर बंद पड़े घरों को निशाना बनाता था और मौके से कीमती सामान व मोटरसाइकिलें चोरी कर ले जाता था।

गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र करीब 21 वर्ष बताई गई है और वह कक्षा 10वीं पास है। पुलिस द्वारा उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है तथा फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों और वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।।