मऊ :
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम, कल सभी बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी रहेंगे मौजूद।
●अनुपस्थिति पर होगी कड़ी कार्रवाई : D M।
दो टूक : मऊ जनपद -- विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत कल जनपद के समस्त बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:30 तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान नए नाम जोड़ने सहित मतदाता सूची से अन्य संबंधित कार्य बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी भी बूथ पर बूथ लेवल अधिकारी समय से नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके अलावा उन्होंने समस्त ईआरओ एवं एईआरओ को भी निर्देश दिए हैं कि सबसे खराब जेंडर रेशियों एवं ईपिक रेशियों वाले कम से कम पांच बूथों का आकस्मिक निरीक्षण अवश्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा इस संबंध में संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दें। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े समस्त कर्मचारियों को लापरवाही न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि एस आई आर का कार्य समयबद्ध है। इसे निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
