शनिवार, 17 जनवरी 2026

अम्बेडकर नगर : प्रसव के बाद महिला की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।।||Ambedkar Nagar:A woman died after childbirth; her family has accused the doctor of negligence.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
प्रसव के बाद महिला की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर के जिला चिकित्सालय में प्रसव के बाद एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की।अकबरपुर थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय नौशीला पत्नी मेराज को शुक्रवार रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। परिजन उसे प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग ले गए, जहां डॉ. अंजलि ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। परिजनों ने बताया कि चिकित्सक ने उन्हें बताया था कि प्रसव सुबह तक होगा।प्रसव के बाद नौशीला की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद महिला चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने दोबारा जिला अस्पताल पहुंचकर महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. पी.एन. यादव ने बताया कि प्रसव के बाद महिला की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी।