लखनऊ :
दबंगों ने गरीब की पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जे का किया प्रयास।
●विरोध पर मारपीट और जान से मारने की धमकी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुराना नूरपुर बेहटा में दबंगई और अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित राम बिलास पुत्र बाबूलाल ने आरोप लगाया है कि उसकी पुश्तैनी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने की नीयत से गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
विस्तार :
थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र नूरपुर बेहटा गॉव निवासी पीड़ित राम बिलास ने बताया कि उनका पुश्तैनी मकान ग्राम पुराना नूरपुर बेहटा में स्थित है जिस पर उसके पूर्वजों के समय से लगातार कब्जा चला आ रहा है। आरोप है कि गांव के ही राम मनुज व सुरेश पुत्र असर्फीलाल, अखिलेश व शक्तिमान पुत्र राम मनुज तथा अंश व वंश पुत्र सुरेश लगातार उसकी जमीन को अपनी बताकर दबंगई के बल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि उक्त भूमि पर उनका कोई वैधानिक अधिकार नहीं है।
पीड़ित ने बताया कि 11 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे विपक्षीगण उसकी जमीन पर पहुंचे और मकान के सहन की भूमि पर सफाई कर कब्जा करने लगे। जब राम बिलास ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए डंडों से उसकी पिटाई कर दी जिससे उसे अंदरूनी चोटें आईं।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि “इस जमीन पर हम हर हाल में कब्जा करके रहेंगे। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत करते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर देते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई करने की बात कह रही है।
