शनिवार, 17 जनवरी 2026

लखनऊ : दबंगों ने महिला लेखपाल के साथ हाथापाई कर रुकवाया सर्वे काम,रिपोर्ट।||Lucknow:Thugs assaulted a female revenue officer and stopped the survey work, according to reports.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगों ने महिला लेखपाल के साथ हाथापाई कर रुकवाया सर्वे काम,रिपोर्ट।
दो टूक : रजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र मवईपडियाना गॉव मे शुक्रवार की शाम लिंक एक्सप्रेस वे का सर्वे कार्य के दौरान स्थानीय दबंगों ने राजस्व महिला लेखपाल के साथ गाली गलौइ करते हुए हाथापाई कर अगवाह करने की धमकी देते हुए सरकारी काम रुकवा दिया। पीडित लेखपाल ने स्थानीय थाना बंथरा मे नामजद दबंगों के विरुद्ध तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। पुलिस सरकार काम मे बाधा पहुचाने वालो की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार लखनऊ के तहसील सरोजनी नगर के राजस्व गॉव भदोई की महिला लेखापाल नीतू यादव ने शुक्रवार की शाम थाना बंथरा मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रस्तावित लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे मार्ग में आने वाली परिसंपतियों के मूल्यांकन कार्य के सम्पादन हेतु शुक्रवार 16.01.2025 को समय लगभग शाम 04 बजे राजस्व ग्राम मवईपडियाना परगना बिजनौर तहसील सरोजनीनगर जिला लखनऊ में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में सहयोग हेतु उपस्थित थी। सर्वे के दौरान स्थल पर रामप्रकाश पुत्र लल्लू, सत्येंद्र कुमार पुत्र भगवंत, विमल कुमार पुत्र त्रिभुवन शंकर, सुनील तिवारी पुत्र लल्लू निवासीगण ग्राम मवईपड़ियाना अपने साथ लगभग 10 से 15 व्यक्तियों के साथ आये और हम कर्मचारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे उन्हें समझाते हुये अवगत कराया गया कि अभी सिर्फ सर्वे का कार्य चल रहा है जिसमें आप लोग बाधा उत्पन्न न करें। इतना कहने पर उपरोक्त उग्र होकर गाली गलौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गये और धक्का मुक्की कर हाथ से दस्तावेज ,मोबाइल छीनने लगे असफल होने पर गाली गलौज उठावा लेने की धमकी दी। सर्वे कर रही टीम जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। जिससे मौके पर सर्वे कार्य बाधित हो गया।इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। 
वहीं थाना बंथरा पुलिस ने मिली तहरीर के आधार फर गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

कि तुझे यहां से उठवा दूंगा। जिससे मौके पर सर्वे कार्य बाधित हो गया। प्रार्थिनी ने घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया जिस पर उपरोक्त विपक्षीगणों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये मोबाइल छीनने का प्रयास किया। प्रार्थिनी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर मौके से निकल पाई तत्पश्चात अपने उच्चाधिकारियों को दूरभाष पर घटनाक्रम से अवगत कराया व वापस आकर उपजिलाधिकारी महोदय सरोजनीनगर को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया। जो संलग्नक है। अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुये कठोर कार्यवाही कराने की कृपा करें। जिससे प्रार्थिनी की जान माल की सुरक्षा हो सके। दिनांक: 16.01.2025 16/01/2026 नीतू यादव लेखपाल क्षेत्र भदोई मो.न. 95551XXXXX नोट प्रा० पत्र की नकल मुझ का0 2892 जयप्रकाश यादव द्वारा बोल बोलकर कम्प्यूटर पर म0आ0 8200 पुष्पा गुप्ता से कायमी व चिक किता करायी गयी ।

6

N.C.R.B (एन.सी.आर.बी)

13. Action taken: Since the above information reveals commission of offence(s)

u/s as mentioned at Item No. 2.

(की गयी कार्यवाही: चूंकि उपरोक्त जानकारी से पता चलता है कि अपराध करने का तरीका मद सं. 2 में उल्लेख धारा के तहत है.):

(1) Registered the case and took up the investigation (प्रकरण दर्ज किया गया और जांच के लिए लिया गया): RANA RAJESH KUMAR SINGH

(निरीक्षक) / 012030183 or (या)

(2) Directed (Name of I.O.) (जांच अधिकारी का Rank (पद): नाम):