लखनऊ :
लोक बंधु अस्पताल से ई-रिक्शा हुआ चोरी,एफआईआर दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर नगर क्षेत्र लोक बंधु हास्पिटल के बाहर से नजर हटते ई-रिक्शा चोरी हो गया।ई रिक्शा चालक ने काफी तलाश की लेकिन ई रिक्शा नही मिला जिसकी लिखित सूचना थाना स्थानीय पर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलाल गंज क्षेत्र के पुरसेनी गॉव निवासी सुरेश पुत्र राम सेवक ई रिक्शा UP 32 UN 0196
चलाकर घर खर्च चलता है बीते शुक्रवार 16 जनवरी करीब दोपहर 02 बजे के आस पास लोक बंधु हास्पिटल सवारी लेकर गया हुआ था जहाँ अपना ई-रिक्शा UP 32 UN 0196 लोकबंधु अस्पताल के बाहर खड़ा किया था चाय लेने दुकान पर गया इतने देरी मे ई-रिक्शा चोरी हो गया है।
फिलहाल थाना कृष्णा नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच कर रही है।
