लखनऊ :
साइबर जालसाजों ने दम्पति के खाते से उड़ाए तीन लाख।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 19 रहने वाले दम्पति के अलग अलग खाते से साइबर जालसाजो ने तीन लाख बीस हजार रुपए पार कर दिया। मोबाइल पर धन निकासी का मैसेज आने पर जानकारी हुई तो पीडिता ने साइबर क्राइम सेल समेत स्थानीय थाने मे लिखित शिकायत की। पीजीआई पुलिस ने 16 जनवरी 2025 को तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार श्रीमती बिन्दू पत्नी सत्यदेव विश्वकर्मा सेक्टर 19 वृन्दावन योजना थाना पीजीआई लखनऊ में परिवार के साथ रहती है। इनके मुताबिक इनका खाता एच०डी०एफ०सी० बैंक कल्ली पश्चिम पीजीआई लखनऊ मे है पति सत्यदेव का एसबीआई शाखा पीजीआई कैम्पस मे खाता है। परिवार के साथ गॉव गई हुई थी इसी बीच बिना जानकारी के एचडीएफसी बैक खाते से पांच ट्राजक्शन में अलग अलग धनराशि 250000/ रूपये निकाले लिया गया पीडिता ने कोई ओ०टी०पी० शेयर नहीं किया है। इसी दौरान पति सत्यदेव के एसबीआई खाते से भी 70 हजार रुपए धन निकासी कर ली गई है। जानकारी होने पर इसकी सूचना साइबर क्राइम ब्रांच एवं स्थानीय थाना पीजीआई मे है। पीजीआई पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
