शनिवार, 17 जनवरी 2026

लखनऊ : अमावां के जंगल मे किसान का मिला शव,मचा हड़कंप,हत्या की आशंका।||Lucknow:The body of a farmer was found in the Amawan forest, causing panic; murder is suspected.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अमावां के जंगल मे किसान का मिला शव,मचा हड़कंप,हत्या की आशंका।
गुरुवार को गेहूं की सिचाई करने खेत गया हुआ था युवक,शुक्रवार को मिला शव
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र अमावां के जंगल में एक युवक का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई और देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त, कृष्णानगर एवं थाना प्रभारी बंथरा  पुलिस बल के साथ पहुचे। पुलिस शव शिनाख्त कराई जिसकी पहचान 30 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र सुमित रावत, निवासी ग्राम सहिजनपुर थाना बंथरा लखनऊ के रुप मे हुई।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। वहीं परिजनों ने हत्या करके शव को जंगल में फेंकने की बात कही है। 
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना बंथरा क्षेत्र के सहिजनपुर निवासी राजेंद्र कुमार गुरुवार सुबह करीब 9 बजे घर से गेहूं के खेत मे पानी लगाने की बात कर घर गए हुए थे जो देर शाम घर वापस नही लौटे तो परिजन तलाश शुरु कर दी और पुलिस चौकी और थाने मे सूचना दी और शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे लापता राजेन्द्र का शव घर से करीब 3 किलोमीटर दूर अमावा के जंगल में मिला। उनका मोबाइल, चप्पल और गमछा गायब था।सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस समेत कृष्णा नगर एसपी मौके पर पहुचे और घटना छानबीन शुरु कर दी मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया। इसके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
मृतक राजेंद्र के पिता सुमित कुमार ने बताया बेटा राजेंद्र गुरुवार सुबह खेत की सिंचाई के लिए निकले था करीब 1 घंटे बाद उनकी मां खाना लेकर खेत गईं। खेत पर वह नहीं मिला। राजेंद्र की मां ने ट्यूबवेल मालिक अशर्फीलाल से उसके बारे में पूछा।
उन्होंने बताया कि राजेंद्र यहां आया ही नहीं था। परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला। शाम को पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे राजेंद्र के बड़े भाई सुभाष खोजबीन करते अपने खेत के पास जंगल में पहुंचे। खेत से करीब 500 मीटर की दूरी पर जंगल में राजेंद्र का शव पड़ा मिला और वहां करीब 50 मीटर तक घसीटने के निशान थे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से मृतक की जेब में मिले पर्स को भी जांच के लिए कब्जे में लिया।
मृतक राजेंद्र की करीब दो साल पहले शादी हुई थी एक साल का बेटा है। परिवार में पिता सुमित कुमार रावत, मां शांति देवी, बड़ा भाई सुभाष और छोटा भाई संपत,पत्नी मंजू है घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं रह रहकर बेहोश हो जा रही है।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।