शनिवार, 17 जनवरी 2026

लखनऊ : बजाज फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की होटल मे संदिग्ध अवस्था में हुई मौत।||Lucknow:A Bajaj Finance company manager died under suspicious circumstances in a hotel.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बजाज फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की होटल मे संदिग्ध अवस्था में हुई मौत।।
मुम्बई से लखनऊ मीटिंग के लिए थे आए।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र होटल हयात के कमरे में ठहरे बजाज फाइनेंस कंपनी के सीनियर मैनेजर  की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने अचेत अवस्था मिले ब्यक्ति को अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना विभूति खण्ड क्षेत्र हयात रीजेंसी होटल में बजाज फाइनेंस कंपनी के सीनर मैनेजर की मौत हो गई। वह मुंबई से ऑफिस के लिए लखनऊ मीटिंग में शामिल होने आए थे। गुरुवार रात को होटल के कमरे में गए। शुक्रवार को होटल से उन्हें चेक आउट करना था। सुबह काफी देर तक उठे नहीं तो होटल स्टाफ ने अंदर जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था मे बेड पर पड़े हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने उन्हें लोहिया अस्पताल पहुचवाया जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 47 वर्षीय मो. फहीमुद्दीन
नजीरुद्दीन मोहम्मद, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी मकान संख्या 104, बिल्डिंग नंबर C-20, पूनम सागर कॉम्प्लेक्स CHS Ltd., मीरा रोड ईस्ट, शान्तिनगर सेक्टर-9, ठाणे, महाराष्ट्र के रूप में हुई है, जो बजाज फाइनेंस में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। मो. फहीमुद्दीन मुंबई से अहम ऑफिस मीटिंग में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे, उन्होंने विभूति खंड स्थित हयात रीजेंसी होटल में ठहराव किया था। होटल रिकॉर्ड के मुताबिक, उन्हें शुक्रवार सुबह चेक आउट करना था, लेकिन तय समय तक उनके कमरे से कोई हलचल नहीं हुई।सुबह काफी देर तक चेक आउट न होने पर होटल स्टाफ को शक हुआ। इसके बाद कर्मचारियों ने कमरे की जांच की, जहां मो. फहीमुद्दीन बेहोशी की हालत में पड़े मिले। तत्काल इसकी सूचना विभूति खंड थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया, जिसने कमरे से साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के लखनऊ पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है, मृतक के मोबाइल फोन और अन्य निजी सामानों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है, ताकि मौत के कारणों का सही खुलासा किया जा पाएं।
पुलिस के अनुसार हयात होटल विभूति के कमरे में बेसुध अवस्था में एक ब्यक्ति को पाया गया, जिसे लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जांच में ज्ञात हुआ कि मृतक की पहचान मोहम्मद फ़हिम्मुद्दीन ज़ाहिद पुत्र नजीरुद्दीन मोहम्मद, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी मकान संख्या 104, बिल्डिंग नंबर C-20, पूनम सागर कॉम्प्लेक्स CHS Ltd., मीरा रोड ईस्ट, शान्तिनगर सेक्टर-9, ठाणे, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। मृतक बजाज फाइनेंस कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे तथा कार्यालयी कार्य से लखनऊ आए थे। वे दिनांक 14.01.2026 से होटल हयात में ठहरे हुए थे। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है तथा पोस्टमार्टम की अग्रिम कार्रवाई नियमानुसार संपादित की जाएगी।मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जो कर्नाटक से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजनों के आगमन के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। आवश्यक वैधानिक एवं अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।