शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

गोण्डा- सिविल डिफेंस, उप्र दिवस व गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ हुई बैठक

शेयर करें:
गोण्डा- जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस, उप्र दिवस तथा गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उक्त सभी कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई तथा समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिविल डिफेंस, उप्र दिवस एवं गणतंत्र दिवस से संबंधित सभी तैयारियां निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण कर ली जाएं, ताकि कार्यक्रमों का आयोजन गरिमापूर्ण एवं सुचारु रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक महत्व के आयोजनों में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं सजावट, माल्यार्पण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झांकियों, परेड एवं अन्य प्रस्तुतियों की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि आमजन में उत्साह एवं देशभक्ति की भावना का संचार हो सके।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाए। साथ ही, उप्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित करने पर विशेष जोर दिया जाए। सिविल डिफेंस से संबंधित कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता एवं प्रशिक्षण गतिविधियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास, गरिमा एवं अनुशासन के साथ मनाए जाएं, जिससे जनसामान्य की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित हो सके। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे एवं सभी ने सौंपे गए दायित्वों को समय से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीएसटीओ, जिले विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।