लखनऊ :
एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से हजारों की निकासी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग पुलिस के चौकी पास स्थित बैंक आंफ इण्डिया मे लगे एटीएम में मदद के नाम पर बुजुर्ग का एटीएम बदलकर खाते से हजारों रुपए अवैध निकासी कर लिया। घर जाने बुजुर्ग को जानकारी हुई तो उन्होंने ने अपना एटीएम कार्ड बंद कराया,तब तक जालसाज ने हजारों की नगदी खाते से पार कर दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 5 निवासी आर्मी से अवकाश प्राप्त 65 वर्षीय इकरामुल हक परिवार के साथ रहते है इनके बेटे मुशीर की तबीयत खराब चल रही है और पीजीआई मे भर्ती है ।
बुजुर्ग इकरामुल हक ने बताया कि शनिवार दोपहर दवा लेने और घर की जरुरतो के लिए पैसा निकाले तेलीबाग बैंक आंफ इण्डिया एटीएम मे पैसा निकालने गया हुआ था एटीएम बुथ में मौजूद दो युवकों ने मदद के नाम पर धोखे से पासवर्ड देख लिया और एटीएम बदल कर दूसरा एटीएम थमाकर चल गए। एटीएम से पैसा न निकलने पर घर लौट आया और एटीएम देखा तो हमारा नही था जब तक एटीएम कार्ड बंद कराते तब तक पूरी पेंशन निकाल लिया।। फिलहाल इन्होने थाने जाकर पुलिस से लिखित शिकायत करने की बात कही।
●बता दे- तेलीबाग बाजार मे बैंक आंफ इण्डिया एटीएम बूथ के आस-पास काफी असामाजिक लोग टहलते रहे है इससे पहले बलदेव बिहार के रहने वाले राजगब्बर सिंह की माता जी पेंशन निकालने गई हुई थी उनसे दो युवको ने धोखाधड़ी कर पैसे लेकर भाग गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस बैंक चेकिंग के नाम पर केवल कोटा पूर्ति करती है। कभी संदिग्धो से पूछताछ करती नजर नही आती है खास महीने के शुरुआत मे लोगों की पेशन आ जाती है अधिकांश बुजुर्ग पेशन निकालने आते है कम से कम महीने शुरुआत सप्ताह में पुलिस को गस्त सक्रिय करने चाहिए। जिससे अनहोनी से बचा जा सके।
