सोमवार, 12 जनवरी 2026

लखनऊ : टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की कमेंट्री से ठहाकों से गूंजा मैदान।||Lucknow:The stadium echoed with laughter thanks to the commentary by comedian Annu Awasthi during the tournament.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की कमेंट्री से ठहाकों से गूंजा मैदान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के निगोहां कस्बे में आयोजित ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन सोमवार को दर्शकों को खास मनोरंजन देखने को मिला। देश के मशहूर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट मैदान पहुंचे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। मैदान में पहुंचकर उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उनका परिचय जाना।
इसके बाद मंच पर पहुंचकर अन्नू अवस्थी ने अपनी हास्य शैली में कमेंट्री करते हुए खिलाड़ियों की हल्की-फुल्की खिंचाई की, जिसे सुनकर मैदान में मौजूद दर्शक ठहाके लगाने लगे। पूरे माहौल में उत्साह और मनोरंजन का रंग छा गया।
इस अवसर पर आयोजक प्रधान अभय कान्त दीक्षित व आशुतोष तिवारी व शुभम शुक्ला ने मुख्य अतिथि अन्नू अवस्थी को अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने लोगों से स्टार प्लस पर 19 जनवरी से प्रसारित होने वाले अपने नए धारावाहिक “तोड़ के दिल मेरा” को देखने की अपील भी की।टूनामेंट में पहला मैच उतरावां व माती टीमो के बीच हुआ।जिसमें उतरावां टीम ने 15ओवर में मैच जीत लिया।मैन आफ दा मैच उतरावां टीम के कप्तान राज पांडे बने।दूसरा मैच कल्ली ब्रदर्स व गढी चुनौटी टीमो के बीच हुआ।जिसमें गढी चुनौटी टीम ने 12ओवर में ही मैच जीत लिया।मैन आफ दा मैच प्रभात चौरसिया बने।विजेता टीमो को पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी, समाजसेवी जावेन्द्र तिवारी,सभासद हिमांशु तिवारी,अमित सिंह ने ट्रांफी देकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया उत्साहित।