सोमवार, 12 जनवरी 2026

लखनऊ:मोहनलालगंज में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी का हुआ जोरदार स्वागत।||Lucknow:Comedian Annu Awasthi received a grand welcome in Mohanlalganj.||

शेयर करें:
लखनऊ:
मोहनलालगंज में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी का हुआ जोरदार स्वागत।
दो टूक : हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने 19फरवरी से स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले अपने नये  धारावाहिक "तोड़ के दिल मेरा"देखने की लोगो से अपील की है।
विस्तार :
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंजट कस्बे में सोमवार को देश के मशहूर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी एवं सभासद हिमांशु तिवारी ने हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अपने ठेठ अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने कहा, “पहचान तो गए होईहो…”, इतना सुनते ही मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। उन्होंने आगामी 19 जनवरी से स्टार प्लस पर शाम सात बजे प्रसारित होने वाले अपने नए धारावाहिक “तोड़ के दिल मेरा” को देखने की अपील की। अन्नू अवस्थी ने बताया कि यह धारावाहिक एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।
इस अवसर पर समाजसेवी उमेश मिश्रा, रिटायर्ड शिक्षक राकेश द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानी मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश द्विवेदी, विजय जायसवाल, ललित दीक्षित, आशीष द्विवेदी, अनुपम मिश्रा,शुभम शुक्ला,सोनू मिश्रा, मनोज यादव, शिव नारायण बाजपेयी, देवव्रत तिवारी, पांशुल तिवारी, सतीश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।