सोमवार, 12 जनवरी 2026

लखनऊ : पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,तेज आवाज वाली बुलेट सीज।||Lucknow:Police conducted a vehicle checking drive; loud-sounding Bullet motorcycles were seized.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,तेज आवाज वाली बुलेट सीज।
दो टूक  : लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में सोमवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने चार पहिया व दो पहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों तथा बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने फट-फट की तेज आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
मोहनलालगंज कस्बे में पुलिस ने अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जेसीपी कानून व्यवस्था के आदेश पर सोमवार को मोहनलालगंज कस्बे में पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में अभियान चलाते हुए सड़क पर लगे ठेले और खमोचे हटवाए तथा उन्हें नाले के पीछे ठेले लगाने की हिदायत दी।इस दौरान दुकानदारों से भी नाले के पीछे दुकान का सामान रखने और दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की बाइक सफेद पट्टी के अंदर खड़ी कराने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि हिदायत के बावजूद यदि हाइवे किनारे अतिक्रमण पाया गया तो चालान व जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को गोसाईगंज व कानपुर तिराहे के 50 मीटर दायरे में वाहन न खड़ा करने के निर्देश दिए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से कस्बे में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में मदद मिली।