सोमवार, 12 जनवरी 2026

लखनऊ :इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2026 मेंयासिर रफ़ात का नाम हुआ दर्ज।||Lucknow:Yasir Rafat's name has been entered in the India Book of Records 2026.||

शेयर करें:
लखनऊ :
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2026 में
यासिर रफ़ात का नाम हुआ दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज में स्थित सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय में तैनात सैनिक राहुल शेख़ व तौहीदा बेगम के पांच वर्षीय बेटे यासिर रफ़ात ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2026 में अपना नाम दर्ज कराकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।यासिर की प्रतिभा बेहद विलक्षण है। वह दुनिया भर के देशों के नाम, उनकी भौगोलिक स्थिति, राष्ट्रीय ध्वज और मानचित्रों को न केवल याद रखता है, बल्कि उन्हें सहज और सरल भाषा में समझाने की अद्भुत क्षमता भी रखता है। इसके साथ ही उसने ब्रह्मांड की उत्पत्ति को लेकर अपना स्वयं का सिद्धांत प्रस्तुत कर विद्वानों को भी आश्चर्यचकित कर दिया है। वर्तमान में यासिर के माता-पिता सीमा सुरक्षा बल लखनऊ की 86वीं वाहिनी में तैनात हैं।