शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

लखनऊ : महिला किराएदार से मकान मालिक ने किया दुष्कर्म,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Landlord rapes female tenant; case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महिला किराएदार से मकान मालिक ने किया दुष्कर्म,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे किराए पर रह रही विधवा महिला के साथ हैवानियत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
पीडिता महिला ने अपने मकान मालिक के लकड़े पर नशीली काफी पीलाकर अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर 15 दिनो तक ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए डीसीपी से शिकायत किया। पीजीआई पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ मे जुटी हुई है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा में किराये पर रह रही एक
विधवा महिला का आरोप है कि करीब 28 दिन पहले मकान मालिक के लड़के ने नशीली कॉफी पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया इसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगभग 15 दिनों तक महिला को ब्लैकमेल करता रहा और जबरन दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर अपने गॉव पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद पिता ने ईश्वरीखेड़ा स्थित किराये का कमरा खाली करा दिया। इस बात की भनक लगते ही आरोपी ने महिला को फोन कर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मिलने के लिए बुलाया। 
पीडिता का आरोप है कि अपनी बाइक से पीजीआई क्षेत्र के एक होटल ले गया जहां उसके साथ प्राकृतिक व अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना से सहमी पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर गुरुवार की शाम डीसीपी दक्षिणी व एसीपी गोसाईगंज से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के लड़के अंकित पाल समेत अन्य के खिलाफ दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया की पीडिता तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम  विधिक कार्रवाई की जा रही है।