लखनऊ :
बंथरा थाना क्षेत्र में महिला का अर्धनग्न शव मिला मचा हड़कंप,हत्या की आशंका।
●मौके से लाल जैकेट, गेरुआ पेटीकोट पहने; बॉडी पर ओढ़ाया हुआ है कंबल मिला है।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा इलाके के नरायनपुर-फतेहगंज रोड किनारे अमावा जंगल में एक पुलिया के पास शुक्रवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ महिला का अर्धनग्न शव मिलने की सूचना से इलाके मे सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।राहगीरों की सूचना पर बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। और शिनाख्त कराने मे जुटी हुई है।
शव नरायनपुर-फतेहगंज रोड किनारे अमावा जंगल में एक पुलिया के पास सुनसान जगह पर पड़ा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर
विस्तार :
पुलिस के अनुसार शुक्रवार लगभग 09.00 बजे थाना बंथरा क्षेत्रान्तर्गत नारायणपुर बेहटा मार्ग ग्राम अमावा के सामने रोड के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही थाना बंथरा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
मौके पर की गई प्रारंभिक जांच से ज्ञात हुआ कि संभवतः उक्त महिला *भिक्षावृत्ति कर जीवन-यापन करती थी तथा इसके बैग से शराब के पाउच एवं बीडी, कपड़े आदि भी बरामद हुए हैं। वर्तमान में महिला के नाम-पते के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है।
घटनास्थल पर *फॉरेंसिक टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया गया तथा आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।* अभी तक की जांच में *प्रथम दृष्टया महिला की मृत्यु किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से होना प्रतीत हो रहा है।*
महिला के शव का *पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम* हेतु भेजा गया है, जिससे मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। *मृतका की शिनाख्त के प्रयास* किए जा रहे हैं तथा आसपास के क्षेत्रों में जानकारी साझा की जा रही है।
प्रकरण के संबंध में *अग्रिम विधिक कार्यवाही* प्रचलित है।
