गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा: फॉरेक्स ट्रेडिंग की आड़ में चोरी करने वाला दबोचा गया!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 लाख 60 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जबकि 2 लाख रुपये आरोपी के बैंक खाते में फ्रीज कराए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 08 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शिखर खुराना पुत्र अजय खुराना (उम्र 21 वर्ष) को मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने फुटपाथ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से रुद्रपुर, उत्तराखण्ड का निवासी है और वर्तमान में सेक्टर-151, नोएडा में रह रहा था।
जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने दिनांक 05 जनवरी 2026 को डीएलएफ मॉल पर पीड़ित से फोन पर बातचीत के बाद FOREX COIN ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच दिया। फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर विश्वास में लिया और मौका पाकर कार में रखा पैसों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया। घटना के संबंध में थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज कर पुलिस लगातार जांच कर रही थी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई रकम बरामद की और शेष 2 लाख रुपये उसके खाते में फ्रीज कराए। बरामदगी में घटना में प्रयुक्त वीवो मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड की छायाप्रति भी शामिल है।
इस मामले में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 07/2026 धारा 303(2)/317(2)/318(4)/338/336(3) बीएनएस, थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
