गोण्डा- जिले के चर्चित शिक्षक सुनील कुमार वर्मा को राष्ट्रीय क्रान्तिकारी नवाचारी शिक्षक सम्मान 2026 से सम्मानित किया गया है। राजस्थान के शिक्षा नगरी कोटा शहर में शिक्षा, सामाजिक सेवा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय और नवाचारी योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से शिक्षा सागर फाउंडेशन द्वारा भव्य राष्ट्रीय शिक्षक महाकुंभ 2026 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोण्डा जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले नवाचारी शिक्षक सुनील कुमार वर्मा को राष्ट्रीय क्रांतिकारी नवाचारी शिक्षक सम्मान-2026 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विपरीत परिस्थितियों में उनके कठिन परिश्रम, दिव्यांग जन सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, नवाचार और समर्पण का राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण है। शिक्षक सम्मान समारोह में पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान विहार, दिल्ली, सहित 15 राज्यों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हुए। इन सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को राष्ट्रीय पहचान दिलाना और उन्हें आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम के संयोजक भुवनेश मालव, संस्थापक शैलेंद्र कुमार प्रजापति और राष्ट्रीय प्रेरक गायत्री मिश्रा ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि शिक्षा सागर फाउंडेशन भारत एवं पारिवारिक वानिकी विभाग लगातार देश में ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहित करता रहा है जो सीमित संसाधनों में भी नवाचार के जरिए शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जा हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की रीढ़ होते हैंऔर उनके कार्यों को सम्मानित करना समाज का कर्तव्य है।
समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। एक समर्पित शिक्षक ही सशक्त, संस्कारित और जागरूक पीढ़ी का निर्माण कर सकता है। बीते चार जनवरी 2026 को आयोजित इस कार्यक्रम में शैलेश कुमार प्रजापति संस्थापक, संयोजक भुवनेश मालव, गायत्री मिश्रा और कोटा के जिला शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा ने प्रशस्ति पत्र मेंडल, मोमेंटो और पेन भेंटकर शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पूजा मैम ने किया।
बताते चलें की उप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार वर्मा मूलतः गोण्डा जिले के मोतीगंज थाना अंतर्गत ग्राम कोटिया बेसहूपुर पोस्ट सीहागांव के निवासी हैं। आप विगत दस वर्षों से मुजेहना विकास खण्ड में प्राथमिक विद्यालय चपरतल्ला में सहायक अध्यापक के रूप कार्यरत हैं। शिक्षक की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, बीईओ डॉ समय प्रकाश पाठक, बीईओ राम खेलावन सिंह, डीसी हरिगोविंद यादव, राजेश कुमार सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा सहित जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों और शिक्षकों, शुभचिंतकों, अभिभावकों और बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।
