बुधवार, 7 जनवरी 2026

अम्बेडकर नगर :सर्दी से राहत के लिए जलालपुर में निःशुल्क कम्बल वितरण।।Ambedkar Nagar:Free blankets distributed in Jalalpur to provide relief from the cold.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सर्दी से राहत के लिए जलालपुर में निःशुल्क कम्बल वितरण।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :  अम्बेडकर नगर के जलालपुर में यादव चौराहा स्थित मंदिर के निकट आयोजित एक समाजसेवी कार्यक्रम में सर्दी से राहत दिलाने के उद्देश्य से जरूरतमंद नागरिकों के बीच निःशुल्क कम्बल वितरित किए गए।  केन्द्रीय कारागार के जेलर अखिलेश कुमार तथा   डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय ने विशेष रूप से उपस्थित होकर जरूरतमंदों को कम्बल और कपड़े वितरित किए.सहयोग फाउण्डेशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह एवं केयर इण्डिया फाउण्डेशन के अध्यक्ष इश्हक अंसारी ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य शीतलहर के मौसम में समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर गरीब तथा बुजुर्ग नागरिकों को ठंड से बचाना था। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।इस अवसर पर वेदान्त, अनिल त्रिपाठी, अमित कुमार, मोहम्मद शरिफ, डॉ. कमर जावेद,विकाश निषाद, विकास सोनकर, समीर चौधरी, नवाज दोला,शरीक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।