बुधवार, 7 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: डेल्टा वन में स्वास्थ्य विभाग का निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 23 लोगों की हुई जांच!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: डेल्टा वन में स्वास्थ्य विभाग का निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 23 लोगों की हुई जांच!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 07 जनवरी 2025

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा वन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर डॉ. नरेंद्र कुमार के निर्देशन में चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाढा, दनकौर के माध्यम से लगाया गया।

चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया। शिविर के दौरान कुल 23 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 07 मरीज उल्टी एवं दस्त जैसी बीमारियों से पीड़ित पाए गए, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की गईं।

शिविर में चिकित्सक डॉ. शिल्पी शुक्ला के साथ फार्मासिस्ट वेद प्रकाश, स्टाफ नर्स कुसुम एवं वार्ड बॉय कृष्णा कुमार मौजूद रहे। स्वास्थ्य टीम ने लोगों को स्वच्छता, साफ पेयजल के उपयोग तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में भी जागरूक किया।

साथ ही, संभावित जलजनित बीमारियों को ध्यान में रखते हुए डेल्टा वन क्षेत्र के 05 घरों से पेयजल के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, जिससे पानी की गुणवत्ता का आकलन कर आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इस प्रयास से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की और शिविर की सराहना की।।