बुधवार, 7 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण का सख्त एक्शन, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण का सख्त एक्शन, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शहर के सुनियोजित विकास को प्रभावित करने वाले अवैध निर्माणों पर प्रभावी नियंत्रण और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के उद्देश्य से प्राधिकरण प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।

इसी क्रम में वर्क सर्किल-06 के अंतर्गत अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण की रोकथाम में लापरवाही और शिथिल पर्यवेक्षण पाए जाने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नोएडा प्राधिकरण द्वारा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

प्राधिकरण द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, श्री अब्दुल शाहिद (प्रबंधक) को अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी निगरानी न रखने और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थगित की गई है।

वहीं, श्री विनीत कुमार शर्मा (सहायक प्रबंधक) की प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण होने के उपरांत उन्हें तत्काल प्रभाव से प्राधिकरण सेवा से अवमुक्त (Relieve) कर दिया गया है।

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अधिसूचित भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अथवा अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर अधिकारियों की मिलीभगत, लापरवाही या उदासीनता सामने आती है, तो उनके विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी।

प्राधिकरण की इस सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि अब अवैध निर्माण और अतिक्रमण के मामलों में न केवल दोषियों पर बल्कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाएगी।।