गौतमबुद्धनगर: 12 जनवरी को जेवर तहसील में मत्स्य पालन भूमि की नीलामी !!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 07 जनवरी 2026।
जेवर तहसील क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तालाब, पोखर, मीनाशय एवं जलमग्न भूमि के 10 वर्षीय आवंटन हेतु नीलामी प्रक्रिया आगामी 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को आयोजित की जाएगी। यह नीलामी सुबह 11:00 बजे तहसील जेवर के सभागार में संपन्न कराई जाएगी।
तहसीलदार जेवर ओम प्रकाश पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नीलामी राजस्व संहिता नियमावली 2016 एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों के अनुरूप कराई जा रही है। नीलामी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमबद्ध होगी।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व यह नीलामी 08 दिसंबर 2025 को निर्धारित की गई थी, किंतु नियत तिथि पर कोई भी बोलीधारक उपस्थित न होने के कारण प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकी थी। इसी क्रम में अब पुनः नीलामी की तिथि निर्धारित की गई है।
तहसीलदार ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक एवं पात्र बोलीधारकों को निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खतौनी तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
प्रशासन ने क्षेत्र के इच्छुक मत्स्य पालकों एवं पात्र व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर नीलामी प्रक्रिया को सफल बनाने की अपील की है। यह आवंटन स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन एवं मत्स्य उत्पादन को प्रोत्साहन देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
