बुधवार, 7 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026-27 की तैयारियों को लेकर मेरठ मंडल में मंथन!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026-27 की तैयारियों को लेकर मेरठ मंडल में मंथन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

गौतमबुद्धनगर, 07 जनवरी 2026।
अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा को लेकर बुधवार को मेरठ मंडल के आयुक्त एवं अध्यक्ष भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रवेश परीक्षा की तैयारियों, पात्र बच्चों की पहचान तथा आवेदन प्रक्रिया को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया गया।

सहायक श्रम आयुक्त सुयश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वप्न को साकार करने हेतु स्थापित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कौन्दु तहसील सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर में संचालित है। विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

बैठक का संचालन उप श्रमायुक्त गाजियाबाद क्षेत्र, अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक में आयुक्त महोदय ने सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने नेतृत्व में पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों के 100 प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित कराएं, ताकि कोई भी पात्र बच्चा इस अवसर से वंचित न रह जाए।

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 में कुल 160 छात्र-छात्राओं तथा कक्षा 9 में 65 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए वे बच्चे पात्र होंगे, जिनके अभिभावक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 30 नवंबर 2022 से पूर्व पंजीकृत निर्माण श्रमिक हों। इसके अतिरिक्त, कोविड-19 से अनाथ हुए राज्याश्रित श्रेणी के बच्चे, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकरण है अथवा जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत पात्र हैं, वे भी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

आयु सीमा के अनुसार कक्षा 6 के लिए बच्चे की जन्मतिथि 01 मई 2014 से पूर्व एवं 31 जुलाई 2016 के बाद की नहीं होनी चाहिए, जबकि कक्षा 9 के लिए जन्मतिथि 01 मई 2011 से पूर्व एवं 31 जुलाई 2013 के बाद की नहीं होनी चाहिए। रिक्तियों में आरक्षण का प्रावधान शासनादेश के अनुसार लागू होगा। प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है, जो श्रमिकों के बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक अभिनव एवं सराहनीय पहल है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र बच्चे इसमें प्रतिभाग करें, इसके लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने विशेष रूप से कोटेदारों, ग्राम प्रधानों, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने पर बल दिया, ताकि यह योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और श्रमिक परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके।।