बुधवार, 7 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-39 पुलिस की सटीक कार्रवाई, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-39 पुलिस की सटीक कार्रवाई, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन एवं अवैध शस्त्र बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 06 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम ने मल्टी लेवल पार्किंग के पीछे से अभियुक्त अजय चौधरी पुत्र देवेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन तथा .315 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से ग्राम बारोट, थाना नौझील, जनपद मथुरा का निवासी है तथा वर्तमान में ज्वाला नगर रोड, झिलमिल, थाना शाहदरा, दिल्ली में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र करीब 22 वर्ष बताई गई है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेक्टर-39 में पूर्व से ही चोरी एवं लूट से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान मामले में थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर में मु0अ0सं0-008/2026, धारा 317(5) बीएनएस3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा तथा कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सेक्टर-39 पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।