बुधवार, 7 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: महिला जनसुनवाई में डॉ. मीनाक्षी भराला का सख्त रुख, पीड़ित महिलाओं को समयबद्ध न्याय के निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: महिला जनसुनवाई में डॉ. मीनाक्षी भराला का सख्त रुख, पीड़ित महिलाओं को समयबद्ध न्याय के निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

गौतम बुद्ध नगर | 07 जनवरी 2026

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला की अध्यक्षता में बुधवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय, दादरी के सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं से संबंधित कुल 10 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनका मौके पर ही संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान डॉ. मीनाक्षी भराला ने प्रत्येक पीड़ित महिला की समस्या को गंभीरता से सुना और कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर अनुश्रवण करते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय के लिए भटकना न पड़े।

कार्यक्रम के दौरान माननीय सदस्य ने उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को बाल विवाह रोकथाम की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति होने के साथ-साथ गंभीर अपराध है, जो बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने सभी से अपील की कि बाल विवाह की किसी भी सूचना को तुरंत प्रशासन, हेल्पलाइन नंबर 1098, 181 अथवा 112 पर अवश्य दें और बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

महिला एवं बाल सशक्तिकरण की दिशा में संदेश देते हुए डॉ. मीनाक्षी भराला द्वारा कार्यक्रम में 05 लाभार्थियों को बेबी किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं नवजात बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार विधिवत रूप से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “स्वस्थ मातृत्व और सुरक्षित बचपन ही एक मजबूत, समृद्ध और विकसित समाज की नींव होते हैं।” उन्होंने सरकार की महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना दादरी द्वारा राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। इनमें रागी की टिक्की, चना दाल खिचड़ी, सूजी की इडली, नारियल की चटनी, बाजरे के बिस्किट एवं बेसन का टोकला प्रमुख रहे। माननीय सदस्य ने स्टॉलों का अवलोकन कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद किया और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

महिला जनसुनवाई एवं पोषण कार्यक्रम के पश्चात डॉ. मीनाक्षी भराला ने सेक्टर-62 नोएडा स्थित राजकीय बाल/बालिका गृह एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं, सुविधाओं एवं पीड़ित महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की और आवश्यक सुधार हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त पुलिस (महिला सुरक्षा) मनीषा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, संरक्षण अधिकारी विभा, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर नोएडा की प्रबंधक रिंकी रानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।