गौतमबुद्धनगर: निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन जारी, 6 फरवरी तक दावे–आपत्तियाँ आमंत्रित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर | 07 जनवरी 2026
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर में दिनांक 06 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है, जो 06 फरवरी 2026 तक जनसामान्य के निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के अंतर्गत आने वाले 61-नोएडा, 62-दादरी एवं 63-जेवर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केंद्रों (पदाभिहित स्थलों) पर मतदाता सूची प्रदर्शित कर दी गई है। इस अवधि के दौरान मतदाता अपने नाम, पता, आयु व अन्य विवरणों का सत्यापन कर सकते हैं तथा आवश्यकतानुसार दावे एवं आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक फार्म-6, 6क, 7 एवं 8 के माध्यम से नए मतदाताओं का पंजीकरण, नाम विलोपन, संशोधन, निवास परिवर्तन तथा अन्य आवश्यक सुधार कराए जा सकेंगे। प्रत्येक कार्यदिवस में मतदान केंद्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक आवेदन स्वीकार करेंगे।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 11 जनवरी 2026 (रविवार) को ग्राम सभाओं एवं वार्ड कमेटियों की बैठकों में सभी बीएलओ (BLO) अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची का वाचन करेंगे तथा मतदाताओं के नामों का भौतिक सत्यापन करेंगे, ताकि सूची को अधिक सटीक और त्रुटिरहित बनाया जा सके।
मतदाता अपना नाम इस प्रकार देख सकते हैं—
- सभी मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित मतदाता सूची में
- वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name in Electoral Roll विकल्प के माध्यम से
- voter.eci.gov.in पोर्टल पर
- मोबाइल में Voter Helpline App डाउनलोड कर
- जनपद की वेबसाइट gbnagar.nic.in/deo-portal पर उपलब्ध आलेख्य सूची में
प्रयुक्त फार्मों का संक्षिप्त विवरण—
- फार्म-6: नए मतदाता पंजीकरण हेतु
- फार्म-6क: प्रवासी निर्वाचकों के पंजीकरण हेतु
- फार्म-7: नाम विलोपन/आपत्ति हेतु
- फार्म-8: संशोधन, पता परिवर्तन, फोटो पहचान पत्र प्रतिस्थापन एवं दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु
भरे हुए आवेदन पत्र फोटो, पता एवं जन्मतिथि के प्रमाण सहित बीएलओ, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र (VRC), तहसीलदार/एसडीएम कार्यालय, तथा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।
प्रशासन ने जनपद के समस्त पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सहयोग करें।
