बुधवार, 7 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या मामले में फरार दो आरोपी दबोचे गए!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या मामले में फरार दो आरोपी दबोचे गए!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर | दादरी
थाना दादरी पुलिस को हत्या के एक गंभीर मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 06 जनवरी 2026 को थाना दादरी पुलिस ने आरवी नार्थलैण्ड तिराहे के पास से सोनू पुत्र ओमकार एवं हर्ष हूण पुत्र खड़क सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दोनों अभियुक्तों के पास से 01-01 तमंचा .315 बोर तथा 01-01 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दिनांक 05 जनवरी 2026 को ही घटना में संलिप्त दो अन्य अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 05.01.2026 को अभियुक्तों द्वारा वादी के चचेरे भाई मोहित पुत्र धर्मवीर एवं गांव निवासी हरकेश पुत्र जतन सिंह के साथ जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी। आरोप है कि इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई तथा वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया। इस संबंध में थाना दादरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. सोनू पुत्र ओमकार, निवासी ग्राम कैमराला, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर, उम्र लगभग 29 वर्ष।
  2. हर्ष हूण पुत्र खड़क सिंह, निवासी कस्बा व थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर, उम्र लगभग 21 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 013/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना दादरी।
  • मु0अ0सं0 008/2026, धारा 103(1)/109/351(2)/324(2)/191(2)/191(3) बीएनएस, थाना दादरी।

बरामदगी

  • 02 तमंचे (.315 बोर)
  • 02 जिंदा कारतूस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।।