मऊ :
समाजसेवी के स्नेह से सम्मानित हुई कलम, पत्रकारिता को मिला आत्मीय आदर।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र करहां बाजार में गुरुवार अपराह्न आयोजित बैठक उस पल यादगार बन गई, जब स्मृतियों के दीप जले और शब्दों को सम्मान मिला। जिले के सृजनकर्ता स्वर्गीय कल्पनाथ राय की पुण्य स्मृति को नमन करते हुए उनकी बहू व समाजसेवी डॉ. सुधा राय ने स्थानीय पत्रकारों को डायरी और कलम भेंट करवा कर सम्मानित किया। यह सम्मान केवल वस्तुओं का नहीं, बल्कि उस लेखनी का था जो सच लिखती है, सवाल उठाती है और समाज को आईना दिखाती है- मानो कलम को नया हौसला और विचारों को नई उड़ान मिली हो।
सम्मान समारोह में जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं विधान केशरी समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख चंद्रप्रकाश तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और कलम की स्याही से ही लोकतंत्र की इबारत लिखी जाती है। उन्होंने स्वर्गीय कल्पनाथ राय को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन सृजन, संवेदना और समाज के प्रति समर्पण की मिसाल रहा, जिनकी प्रेरणा आज भी विचारों का पथ प्रशस्त करती है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों का सम्मान दरअसल सत्य, साहस और जिम्मेदारी का सम्मान है। जब कलम ईमानदारी से चलती है, तो खामोशी टूटती है, चेतना जागती है और बदलाव की कहानी आकार लेती है। डॉ. सुधा राय द्वारा किया गया यह सम्मान पत्रकारिता के प्रति विश्वास, स्नेह और कृतज्ञता का सजीव प्रतीक है।
बैठक में विष्णुकांत श्रीवास्तव, अजीत सिंह, एखलाक अहमद, अब्दुल सलाम हाशमी, मौलाना इनामुलह अंसारी, कंचन कुमार, हारुन खां, अभिषेक यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने आयोजन को गरिमा और अर्थ प्रदान किया।
