गुरुवार, 8 जनवरी 2026

अम्बेडकरनगर :निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु प्रत्येक ब्लॉक में कैटल कैचर क्रय के निर्देश।||Ambedkar Nagar:Instructions issued to purchase cattle catchers in every block for the protection of stray cattle.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु प्रत्येक ब्लॉक में कैटल कैचर क्रय के निर्देश।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में जनपद के समस्त ब्लॉक प्रमुखों एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक विकास खंड में एक-एक कैटल कैचर क्रय किए जाने के पर चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि प्रशासन निराश्रित गोवंशों को सुरक्षित रूप से पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किए जाने को लेकर गंभीर एवं सक्रिय है,जिसके लिए कैटल कैचर अत्यंत आवश्यक हैं।
     बैठक में खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज द्वारा बताया गया कि उनके विकास खंड में कैटल कैचर क्रय की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने अन्य सभी विकास खंडों को भी निर्देशित किया कि वे कैटल कैचर क्रय की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक गौशाला में वर्मी कंपोस्ट यूनिट स्थापित कराने तथा गौशालाओं से आय सृजन के स्रोत विकसित करने के निर्देश दिए।उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को जोड़ते हुए गोबर से गोकाष्ठ एवं उपले बनाने एवं उनके विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
        बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।