लखनऊ :
ठाकुरगंज क्षेत्र डिलीवरी बॉय का पेड़ लटकता मिला शव मच हड़कंप।
दो टूक : लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र कनक सिटी मे सड़क के किनारे डिलवरी बॉय का पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। देखते देखते राहगीरों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से युवक का शव उतार कर जुटी भीड़ से शिनाख्त कराई । पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार सोमवार को थाना ठाकुर गंज क्षेत्र कनक सिटी क्रिकेट ग्राउंड के पास सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जुटी भीड़ के सहयोग से मृतक युवक को फंदे से नीचे उतारा गया तथा घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों व क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ की गई, परंतु प्रारम्भिक तौर पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके उपरांत पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया । प्रसारित शिनाख्त सूचना के आधार पर पहुंचे विपिन मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा, निवासी बनिया मऊ, थाना मछरेटा, जनपद सीतापुर द्वारा मृतक की पहचान अपने चचेरे भाई कुलदीप मिश्रा पुत्र नरेन्द्र मिश्रा उम्र करीब 20 वर्ष, निवासी उपरोक्त के रूप में की गई।
मौके पर पहुंचे परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप मिश्रा जनपद लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत जयराम नगर में अपने जीजा ज्ञानेन्द्र शुक्ला के मकान में निवास कर रहा था तथा ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत था।
मृतक के शव के संबंध में पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
