लखनऊ :
निगोहां से लापता हुये मासूम छात्रो को पुलिस ने सकुशल किया बरामद।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र के रामदासपुर गांव से लापता हुए दो मासूम छात्रो को पुलिस ने रायबरेली स्टेशन से सकुशल किया बरामद और परिजनो को सौंपा दिया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना निगोहां क्षेत्र के रामदासपुर गांव से सोमवार की सुबह साढे पांच बजे टहलने की बात कहकर घर से निकले मासूम छात्र यश तिवारी व सत्यम उर्फ अतुल मिश्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत देकर तलाश की गुहार लगाई।मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने उपनिरीक्षक अनूप तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लापता मासूमो की तलाश शुरू कराई। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दोनो छात्रो के जाने वाले रूट के सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो दोनो मासूम एक डाले में बैठकर रायबरेली की तरफ जाते दिखे।जिसके बाद डाले के नम्बर से मालिक से बात की तो दोनो मासूमो को बछरावां रेलवे स्टेशन के सामने उतारने की बात बताई।जिसके बाद पुलिस टीम ने बछरावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर तलाश शुरू की तो दोनों छात्र सकुशल बैठे मिले।पुलिस पूछताछ में दोनों छात्रों ने बताया कि वे घूमने के लिए घर से निकले थे और ट्रेन पकड़कर इलाहाबाद के माघ मेला जा रहे थे। बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों मासूमों को उनके परिजनों को थाने बुलाकर सकुशल सुपुर्द कर दिया।
अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और निगोहां पुलिस की तत्परता व कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार जताया।
