गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा पुलिस का बड़ा एक्शन: पशु चोरी गिरोह के 3 शातिर गिरफ्तार, बैल और हथियार बरामद!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना रबूपुरा पुलिस ने पशु चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पशु चोरी के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, चोरी के दो बैल, दो मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी 2026 को वादी की सूचना पर अज्ञात चोरों द्वारा बोलेरो पिकअप और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के माध्यम से पशु चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 14/2026 धारा 305/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
लगातार विवेचना और सुरागरसी के बाद 19 जनवरी 2026 को थाना रबूपुरा पुलिस ने करोली की पुलिया के पास से तीनों अभियुक्तों—भाग्य नारायण, सज्जन कुमार और अशरफ—को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्त दिन के समय पशुओं की रैकी करते थे और रात में सुनसान स्थानों से वाहन मंगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के कब्जे से पिकअप वाहन (DL 12 AG 8651), दो चोरी के बैल, दो मोबाइल फोन तथा .315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 305/331(4)/317(5) बीएनएस एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस सफलता को पशु चोरी पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम बताया है।
